छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, विधायक ने दिलाई सदस्यता केशकाल : विधानसभा, लोकसभा और पंचायत चुनाव के बाद से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेताओं के तारे गर्दिश में चल रहे हैं। जी हां पार्टी को विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सत्ता से बेदखल होना पड़ा तो दूसरी ओर कांग्रेस नेताओं का लगातार पार्टी से मोहभंग हो रहा है। कांग्रेस के नेता लगातार पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। आज भी तीन दर्जन से अधिक नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली है। मिली जानकारी के अनुसार कोंडगांव जिले के 40 लोगों ने आज कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्ता ले ली है। बताया जा जा रहा है कि इन लोगों में कुछ सरपंच भी शामिल हैं। सभी लोगों को विधायक नीलकंठ टेकाम ने गमछा पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई है। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। इससे पहले विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले सैकड़ों नेताओं ने पार्टी दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी। Post Views: 300 Please Share With Your Friends Also Post navigation संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के प्रेस कांफ्रेंस पर किया पलटवार….नीयत साफ थी तो मुख्यमंत्री रहते हुए ही बघेल ने महादेव सट्टा मामला सीबीआई को क्यो नही सौंपा CG – कांग्रेस भवन से मोबाइल चोरी बना सियासी का बड़ा मुद्दा : BJP ने ली चुटकी …. दीपक बैज बोले – मेरा फोन गुम है, चिंता BJP को क्यों?