छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल : 25 उप निरीक्षक बने निरीक्षक, DGP अरुण देव गौतम ने जारी किया आदेश… रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया गया है। प्रदेश के 25 उप निरीक्षकों (SI) को वर्ष 2025 की योग्यता सूची के आधार पर निरीक्षक (TI) पद पर पदोन्नत किया गया है। इस संबंध में आदेश पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने जारी किया है। फिलहाल सभी पदोन्नत अधिकारी अपने वर्तमान पदस्थापना स्थल पर अस्थायी रूप से कार्य करेंगे। पुलिस मुख्यालय ने बताया कि नई पदस्थापना को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ आपराधिक प्रकरण, विभागीय जांच या गंभीर शिकायत लंबित है, तो उसकी पदोन्नति रोकी जा सकती है। पदोन्नति आदेश से पुलिस विभाग में उत्साह का माहौल है, वहीं अधिकारियों को नई जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने के निर्देश भी दिए गए हैं। Post Views: 117 Please Share With Your Friends Also Post navigation विधवा महिला अपने ससुर से भरण-पोषण पाने की हकदार, छत्तीसगढ़ HC का अहम फैसला… व्यापारियों से अवैध वसूली की शिकायत पर वाणिज्यिक कर विभाग के सहायक आयुक्त निलंबित