छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराबबंदी! ग्रामीणों ने खुद लिया नशे से दूर रहने का संकल्प, थाना प्रभारी की ये पहल आई काम

छत्तीसगढ़ के इन गांवों में शराबबंदी! ग्रामीणों ने खुद लिया नशे से दूर रहने का संकल्प, थाना प्रभारी की ये पहल आई काम

बेमेतरा : छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के नांदघाट थाना प्रभारी की एक ओर से की गई अनोखी पहल ने दर्जनों गांवों की तस्वीर बदल दी है। लगातार प्रयास और समझाइश के बाद 12 से 13 गांवों में शराब बिक्री और सेवन पूरी तरह बंद हो गई। नांदघाट थाना प्रभारी ने गांव-गांव जाकर सरपंचों और ग्रामीणों की बैठक ली। इन बैठकों में ग्रामीणों को शराब और नशे के दुष्परिणाम समझाइश देकर अपने विश्वास में लेकर गांव के गांव में शराब बंदी करवा डाला।

थाना प्रभारी ने समझाइश देते हुए लोगों को स्वस्थ समाज और आने वाली पीढ़ी के लिए शराब से दूरी बनाने का आह्वान किया। लगातार प्रयासों का परिणाम यह रहा कि 12 से 13 गांवों के लोगों ने सर्वसम्मति से शराब बंदी लागू कर दी। इस पहल को ग्रामीणों ने भी खुले दिल से स्वीकार किया और नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया। पहल में कामयाबी हासिल कर रहा है।

नांदघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस कदम से परिवारिक वातावरण बेहतर होगा, घरेलू विवाद और सामाजिक बुराइयाँ कम होंगी तथा गांव विकास की दिशा में आगे बढ़ेगा। इस सराहनीय कार्य के लिए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल समाज सुधार और नशामुक्ति की दिशा में एक मिसाल है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

error: Content is protected !!