छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती पर बड़ा अपडेट, व्यापमं ने किया लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान, इस दिन तक करना होगा रजिस्ट्रेशन रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023-24 की लिखित परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए चयनित सभी उम्मीदवारों को अब छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस परीक्षा को लेकर व्यापमं की ओर से एक विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी किया गया है। जारी निर्देश पत्र के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास उम्मीदवार निर्धारित तिथि में शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 14 सितंबर को इन पदों के लिए लिखित परीक्षा होगी। वहीं 8 सितंबर तक इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रवेश पत्र जारी हो सकता है। अगर परीक्षा केंद्रों की बात करें तो सभी 5 संभाग मुख्यालयों में यह परीक्षा होगी। परीक्षा शुल्क की बात करें तो जारी परीक्षा निर्देश के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 350 रुपए, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रुपए और अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 200 रुपए निर्धारित किया गया है। अन्य सभी जानकारियों के लिए नीचे पीडीएफ कॉपी अटैच की जा रही है। आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थी इसे ध्यान से अवलोकन कर लें। Post Views: 122 Please Share With Your Friends Also Post navigation Railway Recruitment : 10वीं पास युवाओं को सरकारी नौकरी का शानदार मौक़ा .. रेलवे ने निकालें 10 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कितना होगा वेतन Panchayat Sachiv Bharti 2025 : पंचायत सचिव के 30000 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 5 अंकों में