छक्का लगाते ही बल्लेबाज को आया हार्ट अटैक, पीच पर ही थम गई सांसें, सामने आया मैच के दौरान मौत का वीडियो फिरोजपुर : खेल प्रेमियों के लिए पंजाब के फिरोजपुर से दुखद खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक क्रिकेट खिलाड़ी की मैदान में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मैच के दौरान बल्लेबाज को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। प्लेयर की मौत का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। वहीं, खेल जगत में शोक की लहर है। मिली जानकारी के अनुसार मामला फिरोजपुर के गुरुहर सहाये के डीएवी स्कूल के ग्राउंड में रविवार को स्थानीय दो टीमों के बीच मैच का आयोजन किया गया था। मैच के दौरान हरजीत सिंह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। बल्लेबाजी के दौरान हरजीत ने बॉलर की गेंद पर लंबा छक्का लगाया और पीच के बीच पर पहुंचकर साथी खिलाड़ी से बैठकर बात करने लगा। इसी दौरान हरजीत जमीन पर लेट गया। हरजीत को जमीन पर लेटे हुए देखकर साथी खिलाड़ी ने उसे उठाने की कोशिश की, लेकिन जब वो नहीं उठा तो अन्य साथी खिलाड़ी उसके पास पहुंचे और सीपीआर दी। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो साथ खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों ने कैमरे में कैद कर लिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हरजीत सफेद और ब्लैक रंग की टीशर्ट पहने हुआ है। पंजाब के फिरोजपुर में छक्का मारते ही बल्लेबाज को आया अचानक हार्ट अटैकपिच पर गिरकर वही हो गयी 10 सेकेंड के अन्दर तत्काल मौत pic.twitter.com/58exX7FSJO— ऋषभ त्यागी (वशिष्ठ) (@RISHABH79RAAZ) June 29, 2025 Post Views: 189 Please Share With Your Friends Also Post navigation दिग्गज क्रिकेटर ने एक टीनेजर समेत 11 महिलाओं का किया यौन उत्पीड़न! गंभीर आरोपों पर क्रिकेट जगत में फैली सनसनी पाकिस्तान के बाद अब इस देश में वनडे और टी 20 सीरीज नहीं खेलेगी भारतीय टीम, सरकार ने दी BCCI को सलाह