PAPPU JAISWAL / SURAJPUR
1 लाख रुपये के गांजे की जब्ती के बाद सामने आई नई कड़ी, उड़ीसा से पकड़ा गया आरोपी
सूरजपुर। एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देशों के तहत पुलिस नशे के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में चौकी बसदेई पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 04 नवंबर 2024 को, पुलिस ने रेलवे स्टेशन सूरजपुर रोड की गाड़ी पार्किंग से करमबीर कुमार पाटिल उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर 1 लाख रुपये कीमत का 5 किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले में अपराध क्रमांक 620/24 के तहत धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई थी।
आगे की पूछताछ में आरोपी करमबीर से मिली जानकारी के आधार पर मामले में शामिल एक अन्य आरोपी मनोज कुमार सिंह (उम्र 56 वर्ष), निवासी झारसुगड़ा, उड़ीसा को गिरफ्तार किया गया। जांच में यह सामने आया कि आरोपी मनोज गांजे के अवैध व्यापार में लिप्त था और इस व्यापार को वित्त पोषण करने के साथ-साथ पहले पकड़े गए आरोपी करमबीर को संरक्षण व सहायता प्रदान करता था।
पुलिस ने प्रकरण में धारा 27(क) और 29 एनडीपीएस एक्ट जोड़ी और आरोपी को हिरासत में ले लिया। इस सफलता में एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, आरक्षक नीलेश जायसवाल, अभय तिवारी और अमित सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
पुलिस की यह कार्रवाई नशे के कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रही है।