Stone pelting on Police: हनुमानगढ़ में चोर पकड़ने गई पुलिस की टीम पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव में 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. वहीं आरोपित पक्ष की एक गर्भवती महिला को भी चोटें आई हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह मामला जंक्शन क्षेत्र के सुरेशिया इलाके का है. पथराव के दौरान पुलिस अधिकारी भी मौके पर ही मौजूद थे. लेकिन बावजूद इसके आरोपियों में किसी तरह का भय नहीं था और उन्होंने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया. 

1.50 लाख रुपए चोरी के मामले में जांच के लिए गई थी पुलिस

दरअसल, इलाके में एक घर से 1.50 लाख रुपए की नगदी चोरी होने का परिवाद दर्ज कराया गया था. कार्रवाई करने के लिए जंक्शन पुलिस आरोपियों के घर पहुंची थी. आरोप है कि तभी वहां कुछ महिलाएं आईं और पुलिस को पूछताछ करने से रोकने लगी है और कार्रवाई का विरोध किया. मामला बिगड़ता देख थाने से अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया गया. इसके बाद क्षेत्र के कई लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और लाठी- डंडों से हमला कर दिया. इसी दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया.  

पत्थरबाजी के दौरान सीओ और एसएचओ भी थे मौजूद

पत्थरबाजी के दौरान पुलिसकर्मियों के हाथ और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के चलते वहां मौजूद एक कांस्टेबल के तो हाथ में फैक्चर और सिर में अंदरूनी चोटें भी आईं. हालांकि आरोपियों ने भी पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. घटना के दौरान सीओ सिटी मीनाक्षी और एसएचओ लक्ष्मण सिंह भी मौजूद थे. जंक्शन पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई हैं.

आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज

सीओ सिटी मीनाक्षी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, “पुलिस चोरी के परिवाद की जांच करने और नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के लिए गई थी. तभी पत्थरबाजी की घटना हुई. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों पर राजकार्य में बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है.”

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!