चोरी के मामला:हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा का आभूषण चोरो ने किया पार

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में चोरी के मामले में नौकरानी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा का आभूषण बरामद किया गया है। यह मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, नौकरानी घर की अलमारी से सोने के आभूषण चोरी कर फरार हो गई थी। शिकायत के बाद पुलिस ने 3 महिला और 2 पुरूष सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि, नौकरानी ने हीरा जड़ित कंगन सहित 3 लाख रुपये से ज्यादा के आभूषण चुराए थे। आरोपियों के पास से सारे गहने बरामद हुए हैं। वहीं 1 लाख 5 हजार रुपये के चुराए गहनों को उन्होंने गिरवी रख दिया था। पुलिस ने आरोपियों को बिलासपुर और मुंगेली से गिरफ्तार किया।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!