चेहरे पर चाहिए निखार, तो आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय, लौट आएगी त्वचा की खोई रौनक

चेहरे पर चाहिए निखार, तो आजमाकर देखें ये घरेलू उपाय, लौट आएगी त्वचा की खोई रौनक

नई दिल्ली। नेचुरल ब्यूटी हर किसी का सपना होता है। एक ग्लोइंग चेहरा न सिर्फ आपको आकर्षक बनाता है, बल्कि आपकी त्वचा के अच्छे स्वास्थ्य का भी संकेत देता है। इसके लिए आजकल बाजार में ढेरों महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप अपनी त्वचा को प्राकृतिक तरीके से भी ग्लोइंग बना सकते हैं? नेचुरल चीजों के इस्तेमाल से स्किन को नुकसान पहुंचने का खतरा कम होता है। इसलिए यहां हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आप कुछ ही दिनों में अपने चेहरे पर निखार ला सकते हैं।

चावल का फैसपैक

एक बोल में दो टी-स्पून चावल का आटा लें और इसमें चार चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब इसमें एक टी-स्पून पिघला हुआ घी मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें और पैक को डाउन स्ट्रोक के साथ चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट पर इसे हल्के गरम पानी से धो लें। इस पैक से स्किन की ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी और स्किन का निखार बढ़ जाएगा।

टेनिंग दूर करेगा टमाटर

एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें। इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं। यह मिक्स थोड़ा गाढ़ा बनेगा। इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरा साफ दिखने लगेगा। फेस धोने के बाद चाहे, तो चावल का पानी बतौर टोनर लगा सकते हैं, जो रंगत को और निखारेगा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!