चारों तरफ से घिरे नक्सली, बीजापुर और कांकेर में अब तक 22 ढेर…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को जवानों ने ढेर कर दिया है। अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी चल रही है। नक्सलियों को पूरी बटालियन घेर ली गयी है, लिहाजा मुठभेड़ में मौत का आंकड़ा और भी ज्यादा हो सकता है। साथ ही कई अत्याधुनिक और ऑटोमैटिक हथियार और गोला बारूद को भी जवानों ने बरामद किया है। वहीं इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “नक्सलमुक्त भारत अभियान” की दिशा में जवानों ने एक और ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि बीजापुर और कांकेर जिले में दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सली मारे गए हैं।

गृह मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ “रुथलेस अप्रोच” के तहत कार्रवाई कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार समर्पण और समावेशन की तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन जो नक्सली अब भी हिंसा का रास्ता नहीं छोड़ रहे हैं, उनके खिलाफ “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाई जा रही है।

“31 मार्च 2026 तक नक्सलमुक्त होगा भारत”

अमित शाह ने कहा कि अगले साल 31 मार्च 2026 तक देश पूरी तरह नक्सलमुक्त हो जाएगा। उनका यह बयान बताता है कि सरकार अब अंतिम चरण की लड़ाई लड़ रही है और सुरक्षा बलों को कड़े एक्शन के निर्देश दिए गए हैं।

बीजापुर-कांकेर में बड़ा ऑपरेशन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिलों में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 नक्सलियों को मार गिराया। यह ऑपरेशन राज्य में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इससे पहले भी इस साल 71 से ज्यादा नक्सली मारे जा चुके हैं और 290 से अधिक हथियार जब्त किए गए हैं।

बस्तर IG सुंदरराज पी ने पुष्टि की कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और सुरक्षा बल इलाके में गहन सर्चिंग कर रहे हैं।

अब नक्सलवाद के खात्मे का समय आ गया है”: शाह

गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान बताता है कि सरकार अब नक्सलवाद को पूरी तरह जड़ से खत्म करने के अंतिम लक्ष्य पर काम कर रही है। आने वाले दिनों में इस अभियान के और तेज होने की संभावना है।

बता दें कि बीजापुर के पीडिया में ये मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के मुताबिक 22 नक्सलियों को अब तक मार गिराया गया है। 22 नक्सलियों क शव अब तक बरामद किये जा चुके हैं। अभी भी इलाके में सर्चिंग जारी है। नक्सलियों का आंकड़ा और कहीं ज्यादा हो सकता है। पुलिस पार्टी अभी भी मौके पर सर्च आपरेशन चला रही है।

चारों तरफ से नक्सली घिर चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर और दंतेवाड़ा के सरहद में थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत माओवादी विरोधी अभियान पर संयुक्त टीम निकली थी। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद हो गया है। जवान डीआरजी की बताया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप ने इस मामले में मीडिया को जानकारी दी है। नक्सल मुठभेड़ में 18 नक्सली ढेर हुए हैं। मंत्री ने कहा कि जवानों को बहुत बधाई देता हूं। नक्सलियों को ढेर कर जवानों का हौसला बुलंद हुआ है। नक्सलवाद पर दोनों सरकार के प्रयास से बड़ी सफलता मिली है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!