उदयपुर : ग्राम पंचायत साल्ही में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रथम सम्मेलन एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्राम पंचायत साल्ही के सचिव छत्रपाल सिंह टेकाम ने नवनिर्वाचित सरपंच कलेश्वरी विजय कोर्राम का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इसके पश्चात, नवनिर्वाचित सरपंच कलेश्वरी विजय कोर्राम ने 13 वार्ड पंचों के साथ सत्यनिष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर उन्होंने सम्मेलन की अध्यक्षता भी की। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य रैमुनिया करियाम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।तत्पश्चात, पूर्व सरपंच विजय कुमार कोर्राम ने नवनिर्वाचित सरपंच को प्रभार सौंपा। शपथ ग्रहण के दौरान कलेश्वरी विजय कोर्राम ने ग्रामवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में वार्ड पंच रातो पोर्ते, मीना यादव, बसमतिया कुसरो, ठाकुर पोर्ते, प्रधान मरपच्ची, कलावती पोर्ते, विश्वनाथ करियाम, उर्मिला करियाम, पवन मरकाम, मुंशी प्रसाद पोर्ते, सांझो सुरही, बुधनी आयम, धनसाय पावले सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके अलावा, गांव के गवहां पटेल हुकुम साय पोर्ते, ग्राम सभा अध्यक्ष मदन सिंह करियाम, ग्राम हरिहरपुर के ग्राम सभा अध्यक्ष ठाकुर राम वरकड़े, देव प्रसाद पोर्ते, जयलाल सिंह उईके, ठाकुर करियाम, आनंद राम कुसरो एवं कई गणमान्य नागरिकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान जीएसयू प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सचिव एतवार साय उईके, बुधराम कुसरो, मंगल साय मरपच्ची, चंद्रभान यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं देवतुल्य जनता जनार्दन भी उपस्थित रही। Post Views: 1,266 Please Share With Your Friends Also Post navigation नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य राधा रवि ने खरसुरा में बालिका के विवाह पर दी सहायता राशि CG Breaking : पुलिस हिरासत में युवक की पिटाई से बढ़ा आक्रोश, न्यायालय परिसर छावनी में तब्दील जाने क्या है पूरा मामला…