NH 130 पर उदयपुर में गंभीर सड़क हादसा, बाइक सवार दंपती घायल अंबिकापुर/उदयपुर -16 सितंबर की रात 11.30 बजे करीब एक भीषण सड़क हादसा हुआ। जापानपारा शंकरपुर से अपने बेटी दामाद के घर से लौट रहे धन साय और उनकी पत्नी सकारो हरिहरपुर जा रहे थे, तब उनकी बाइक NH 130 पर ग्राम दावा के समीप खड़े ट्रक क्रमांक CG07AW9796 में अपनी बाइक क्रमांक CG 15CS 9687 सहित जा घुसे। दुर्घटना में घायल धन साय का बायां कंधा टूट गया है और कमर में गंभीर चोटें आई हैं। पीछे बैठी महिला सकारो का बायां पैर घुटने के नीचे टूट कर झूल गया था। दोनों घायलों को युवा मित्र मंडली के सदस्यों द्वारा पुलिस के सहयोग से तत्काल CHC उदयपुर भेजा गया।डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों ही घायलों को रात डेढ़ बजे मरीज के परिजनों के आने के बाद 108 के माध्यम से बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रवाना किया गया। घायल दम्पत्ति का उपचार जिला चिकित्सालय में जारी है। युवा मित्र मंडली के युवाओं ने घायलों को अस्पताल भिजवाने से लेकर मरीज के परिजनों का पता लगाकर उन्हें खबर भिजवा कर देर रात तक उनके साथ रहकर प्राथमिक उपचार हेतु मदद की। यह उनकी सेवा और सहयोग की एक मिसाल है, जो आजकल कम ही देखने को मिलती है। Post Views: 1,246 Please Share With Your Friends Also Post navigation पोता ने दादी पर टांगी से किया जानलेवा हमला, जिला चिकित्सालय में उपचार जारी NH 130 पर सड़क हादसा के बाद मछली बीनने की मची होड़ उदयपुर नर्सरी के समीप हुआ हादसा