उदयपुर। दिनांक 10 दिसंबर 2024 को विकासखंड उदयपुर के ग्राम पंचायत सोनतराई के आश्रित ग्राम डूमरडीह में गोंडवाना भवन का भव्य लोकार्पण संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज के विभिन्न प्रमुखों और गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव भजन सिंह पोर्ते (धर्माचार्य, देवीपुर सुरजपुर) और मदन सिंह करियाम (अध्यक्ष, गोंडवाना गोंड महासभा उदयपुर) थे। विशेष अतिथियों में नवल सिंह वरकड़े (सरपंच, ग्राम पंचायत सोनतराई), श्रीमती रैमुनिया करियाम (जनपद सदस्य, गुमगा साल्ही), बलराम नेटी (अध्यक्ष, गोंड कर्मचारी कल्याण परिषद), और विजय कुमार कोर्राम (सरपंच, ग्राम पंचायत साल्ही) शामिल थे। इसके अलावा, गनेश्वर टेकाम (सरपंच, ग्राम पंचायत सलबा), रोहित सिंह टेकाम (सरपंच, ग्राम पंचायत रामनगर), देव सिंह करियाम (शिक्षक, घाटबर्रा), रायभान मराबी (शिक्षक), प्रमेंद्र मरकाम (शिक्षक), और मोहरलाल पोर्ते (शिक्षक) ने भी कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दर्ज की। कृषि विस्तार अधिकारी चैतुराम पोर्ते, धर्माचार्य गोविंद सिंह वरकड़े, रोजगार सहायक सुखनंदन पोर्ते, और सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन मरकाम व ठाकुर अर्मो ने भी इस अवसर को अपनी उपस्थिति से गरिमामय बनाया। कार्यक्रम में विशेष रूप से रामजीत आरमोर (अध्यक्ष, गोंडवाना महासभा उदयपुर), हीरसाय वरकड़े (ब्लॉक सचिव, गोंगपा उदयपुर), श्रीमती दुलारी उइके (अध्यक्ष, मातृशक्ति प्रकोष्ठ, उदयपुर), और जगेश्वरी पोर्ते (सचिव, मातृशक्ति प्रकोष्ठ, उदयपुर) की सक्रिय सहभागिता रही। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे, जिन्होंने गोंडवाना भवन के उद्घाटन को एक ऐतिहासिक पल बनाया। यह भवन सामाजिक एकता, संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बनकर क्षेत्र में विकास की नई दिशा देगा। Post Views: 451 Please Share With Your Friends Also Post navigation मां-बेटी की फांसी पर लटकती लाश मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप ओड़गी में चट्टानी नाला पर पुलिया निर्माण का भूमि पूजन संपन्न, मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े वीडियो कॉल के माध्यम से कार्यक्रम में हुईं शामिल