दिनांक 4 जनवरी 2025 को ग्राम डाडकेसरा में एक लोनर हाथी ने दस्तक देकर ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल पैदा कर दिया। यह घटना रात 12:00 बजे की है, जब हाथी ने बच्चा लाल यादव, पिता देवमुन यादव के खेत में घुसकर उनकी फसल नुकसान पहुंचाया। ग्रामीण दिल मोहन यादव ने बताया कि घटना की जानकारी तुरंत फॉरेस्ट विभाग को दी गई। शुरुआत में विभाग के अधिकारियों ने फोन उठाकर आने की बात कही, लेकिन बाद में न तो वे मौके पर पहुंचे और न ही फोन पर संपर्क किया। हाथी की वजह से पूरे गांव में डर और तनाव का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से हाथी को नियंत्रित करने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। फॉरेस्ट विभाग की इस सुस्ती पर ग्रामीणों में नाराजगी है। उनका कहना है कि विभाग की ओर से तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए थी, लेकिन उनकी लापरवाही के कारण हालात और बिगड़ सकते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फॉरेस्ट विभाग को सख्त निर्देश दिए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और उनकी जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। Post Views: 450 Please Share With Your Friends Also Post navigation जो अन्याय के खिलाफ लिखेगा, सच को सामने लाएगा, उसकी आवाज को दबाने के प्रयास किए जाएंगे- राकेश प्रताप सिंह परिहार गंगाजल से 3 लोगों की हत्या करने वाले साइको किलर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस की सजगता से पकड़ा गया आरोपी भेजा गया जेल