ग्राम करकोली में 64 क्विंटल धान जब्तअवैध धान बिक्री पर जिला प्रशासन की सख्ती

पप्पू जायसवाल / सूरजपुर, 19 नवंबर 2024 – सूरजपुर जिले में काला बाजारी और अवैध धान भंडारण पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। इसी क्रम में भटगांव क्षेत्र के ग्राम करकोली में सोमवार को राजस्व, मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 64 क्विंटल (160 बोरी) अवैध धान जब्त किया।

कार्रवाई के दौरान मनीलाल राजवाड़े की किराना दुकान में बड़ी मात्रा में धान पाया गया। पूछताछ में दुकान संचालक संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, और उनके पास धान खरीदने के लिए आवश्यक लाइसेंस भी नहीं था। इसके बाद संयुक्त टीम ने मौके पर ही धान जब्त कर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया।

इस कार्रवाई में तहसीलदार श्री शिवनारायण राठिया और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि किसानों के हितों की रक्षा और अवैध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!