लखनपुर थाना क्षेत्र के चोडेया गांव में 60 बोरी धान जप्त, कार्रवाई पर सवाल दिनेश बारी / लखनपुर की रिपोर्ट लखनपुर, 13 दिसंबर 2024लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चोडेया में ग्रामीणों ने अवैध धान परिवहन कर रही एक गाड़ी को 60 बोरी धान सहित पकड़ा। ग्रामीण चंद्रदेव और सोमारसाय ने बताया कि ग्राम बंधा सड़क के पास रात 9:00 बजे एक किराना व्यवसायी के माध्यम से धान लोड किया जा रहा था। शक होने पर उन्होंने गाड़ी का पीछा किया और चोडेया गांव में उसे रोक लिया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल एसडीएम लखनपुर को दी। एसडीएम के निर्देश पर खाद निरीक्षक एन. पी. वर्मा मौके पर पहुंचे। गाड़ी नंबर CG29A03738 को 60 बोरी धान सहित जप्त कर पंचनामा बनाया गया। गाड़ी के मालिक आकाश अग्रवाल और चालक से गाड़ी की चाबी लेकर इसे थाने में जमा करने को कहा गया। रातभर में बदल गया धान अगले दिन सुबह जब खाद निरीक्षक और ग्रामीण गाड़ी की जांच करने पहुंचे, तो गाड़ी में धान के स्थान पर भूसा भरा हुआ मिला। इस चौंकाने वाली घटना की सूचना खाद निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों को दी। हालांकि, अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। खाद निरीक्षक का बयान खाद निरीक्षक एन. पी. वर्मा ने बताया, “मुझे एसडीएम साहब से सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों की उपस्थिति में गाड़ी को धान सहित जप्त कर पंचनामा बनाया गया। रात में गाड़ी वहीं छोड़ी गई थी, लेकिन सुबह जब मैं वहां पहुंचा, तो गाड़ी में धान के स्थान पर भूसा पाया गया। उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दे दी गई है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।” ग्रामीणों और स्थानीय लोगों का कहना है कि धान की हेराफेरी की यह घटना प्रशासनिक लापरवाही का नतीजा है। मामले में अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई न होने से क्षेत्र में आक्रोश है। Post Views: 203 Please Share With Your Friends Also Post navigation अंबिकापुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार: विधायक राजेश अग्रवाल ने स्वास्थ्य मंत्री से की महत्वपूर्ण चर्चा एसईसीएल से प्रभावित ग्रामीणों की शिकायत पर थाना प्रभारी ने आवेदन लेने से किया इनकार, आक्रोशित हुए ग्रामीण