स्थानीय पुलिस की कार्य पद्धति से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से की शिकायत
लखनपुर/ दिनेश बारी 20/09/2024
लखनपुर थाना क्षेत्र में अवैध तस्करी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। गुरुवार रात लगभग 9:30 बजे, ग्राम पंचायत कोरजा के ग्रामीणों ने आरोप लगाया की धरम हरिजन ठोस एवं अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का ताला तोड़कर परिसर में 21 गाय-बैल को रस्सी से बांधकर तस्करी के लिए तैयार रखा था , पिकप जेएच 01 एफ ई 1923 में 8 से 10 नग गायों को लोडकर गौ तस्करी के लिए ले जाने की फिराक में थे ।
सुखसाय पोर्ते को सुचना देते हुए वहा बुलाया गया और गायों को उनके सुपूर्द किया गया। सरपंच की सुचना पर उप सरपंच जयप्रकाश साहू विनोद यादव अवधेश यादव बृजेश यादव राकेश यादव संजय यादव विजय यादव अजय यादव कमलेश यादव रेवती रमन यादव अशोक यादव अनिल यादव कमलेश यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंचे ।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर को मोबाइल के माध्यम से शिकायत की।पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लखनपुर पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर पिकअप और 21 गायों को अपने कब्जे में लिया। इस दौरान, पिकअप चालक और गौ तस्कर मौके से भाग निकले।
ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य पद्धति पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि तस्करों ने मामले को रफा-दफा करने के लिए पैसे का ऑफर भी दिया था।
पुलिस ने अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम धारा 11 घ तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 4, 6, और 10 के तहत कार्रवाई की है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई न होने से वे नाराज हैं और इस मामले की जांच की जानी चाहिए।अब देखना होगा कि गौ तस्करी के इस मामले में पुलिस किस प्रकार की कार्रवाई करती है और ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान कैसे होता है।

