रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ की ओर आ रही गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन में बड़ा हादसा टला। देर रात ट्रेन नंबर 12860 गीतांजलि सुपरफास्ट एक्सप्रेस में आग लग गई। जिसके बाद ट्रेन में आग लगने की सूचना पर अधिकारियों ने आग पर काबू पाया। स्लीपर S4 कोच और S5 कोच में आग लगी थी, कोच को जल्द खाली करा कर बुझाया आग गया। गीतांजलि सुपरफास्ट ट्रेन हावड़ा से मुंबई की ओर जा रही थी। पूरी घटना उड़ीसा के झारसुगुड़ा स्टेशन की है। इस दौरान झारसुगुड़ा स्टेशन परिसर धुआ- धुआ हुआ। प्रथम दृष्टि में ब्रेक शू में आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग को काबू पाकर झारसुगुड़ा स्टेशन से रायगढ़ की ओर ट्रेन को रवाना कर दिया गया है। Post Views: 257 Please Share With Your Friends Also Post navigation पिता की हत्या कर फरार बेटा को पुलिस ने किया गिफ्तार डीजल से भरा टैंकर पलटा…बाल्टी, बोतल और बाकी बर्तनों में डीजल भर रहे लोग