Kochi Employees Viral Video : केरल के कोच्चि से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक निजी मार्केटिंग फर्म में कर्मचारियों के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को कुत्तों की तरह घुटनों के बल रेंगने के लिए मजबूर किया गया। उनके गले में पट्टा बांधकर अपमानित किया गया, मानो वे इंसान नहीं बल्कि जानवर हों। पूर्व मैनेजर ने किया वीडियो वायरल बताया जा रहा है कि यह वीडियो कंपनी के एक पूर्व मैनेजर ने चार महीने पहले शूट किया था, जो अब कंपनी छोड़ चुका है। पुलिस के अनुसार, मैनेजर का कंपनी के मालिक से विवाद था। उसने यह वीडियो नए प्रशिक्षुओं के साथ शूट किया और दावा किया कि यह ट्रेनिंग का हिस्सा है। हालांकि, दृश्य बेहद अपमानजनक और अमानवीय हैं। कपड़े उतरवाने तक की सजा एक अन्य वीडियो में कर्मचारियों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया जा रहा है, जिसे कथित रूप से टारगेट पूरा न करने की सजा के रूप में दिखाया गया है। कुछ कर्मचारियों ने एक स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि जो लोग टारगेट हासिल नहीं कर पाते, उन्हें इसी तरह सजा दी जाती है। कर्मचारियों के बयान दर्ज, जांच शुरू केरल के लेबर डिपार्टमेंट ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और कार्यस्थल पर उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। अधिकतर कर्मचारियों ने इसके लिए पूर्व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है। राज्य युवा आयोग भी हुआ सक्रिय हालांकि, वीडियो में प्रताड़ित दिख रहा एक व्यक्ति बाद में मीडिया के सामने आया और उसने दावा किया कि कंपनी में किसी भी तरह का उत्पीड़न नहीं हुआ। इस बयान ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। केरल राज्य युवा आयोग ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में रिपोर्ट तलब की है। आयोग के अध्यक्ष एम शजर ने कहा कि ऐसी असभ्य और अमानवीय प्रथाओं के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। Post Views: 218 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG NEWS : ट्यूशन में अकेला बुलाकर छात्रा से दुष्कर्म की कोशिश, परिजनों ने शिक्षक को जमकर पीटा CG Crime : कलयुगी पिता की दरिंदगी! बेटे की हत्या के बाद खुद भी की अपनी जीवनलीला समाप्त