सरगुजा। जिले के थाना दरिमा क्षेत्र में हुई गर्भवती युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी अनिल सिंह सांडिल्य (20 वर्ष, पुत्र बुधराम सिंह, निवासी ग्राम सकलपुर नावापारा, थाना भटगांव, जिला सूरजपुर) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मृतका का टूटा हुआ मोबाइल, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक अन्य मोबाइल फोन बरामद किया है। सरगुजा पुलिस द्वारा गंभीर अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दरिमा थाना क्षेत्र में हुए इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया के तहत आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या की पूरी घटना मृतका की मां 29 जनवरी 2025 को थाना दरिमा पहुंची और अपनी बेटी अनीला सिंह मरावी की गुमशुदगी और संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की सूचना दी। रिपोर्ट के अनुसार, 28 जनवरी की रात करीब 9-10 बजे अनीला खाना खाने के बाद घर से बाहर गई थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने पहले गांव में तलाश की और जब कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने गांव के सरपंच को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद भी जब अनीला का कोई पता नहीं चला, तो परिवार पूरी रात उसकी खोजबीन करता रहा। 29 जनवरी की सुबह करीब 10 बजे, गांव के एक बबूल के पेड़ के पास मेड़ किनारे एक महिला का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मृतका की मां मौके पर पहुंची और बेटी के कपड़ों से उसकी पहचान की। शव की स्थिति देख परिवार पर गहरा आघात हुआ, क्योंकि अनीला गर्भवती थी। परिजनों की सूचना पर दरिमा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और मर्ग क्रमांक 18/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। तकनीकी जांच और आरोपी की गिरफ्तारी प्रारंभिक जांच के दौरान शव के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली, जिससे पुलिस को यह स्पष्ट हो गया कि हत्या कहीं और की गई थी और शव को छिपाने के उद्देश्य से यहां फेंका गया था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/25 धारा 103 (1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच आगे बढ़ाई। तकनीकी साक्ष्यों और मोबाइल लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर पुलिस ने अनिल सिंह सांडिल्य को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने कबूल किया कि उसने अनीला को घर से बाहर बुलाया था और गर्भवती होने को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अनीला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए दूर खेत में फेंक दिया और मौके से भाग निकला। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और बरामदगी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उसके कब्जे से मृतका का टूटा हुआ मोबाइल, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और एक अन्य मोबाइल बरामद किया। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। जांच में पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक बैजनाथ पैकरा, आरक्षक जगेश्वर बघेल, संजय केरकेट्टा, शेरशाह मिंज, रंजीत गुप्ता, राज जायसवाल, और निर्मल खलखो की महत्वपूर्ण भूमिका रही। सरगुजा पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी सरगुजा पुलिस लगातार अपराधों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि जिले में किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। सरगुजा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास बढ़ा है, और इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज हो गई है। Post Views: 1,243 Please Share With Your Friends Also Post navigation कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने लिया नामांकन वापस स्कायरिच एजुकेशन हायर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर में भव्य आनंद मेला का आयोजन