ऑनलाइन साइनाइड मंगवाया, क्राइम शो से लिया आइडिया, पुलिस पूछताछ में 6 हत्याओं का दावा धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक साइको किलर द्वारा गंगाजल में साइनाइड मिलाकर तीन लोगों की हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोपी, जो खुद को तांत्रिक बताता था, ने पुलिस पूछताछ के दौरान दावा किया कि उसने कुल छह हत्याएं की हैं। इनमें से तीन हत्याएं धमतरी और रायपुर जिले में साबित हो चुकी हैं। पुलिस जांच का सिलसिला धमतरी एएसपी मणिशंकर चंद्रा और साइबर टीम ने आरोपी सुखवंत को हिरासत में लेकर करीब एक हफ्ते तक पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि उसने छह लोगों को मारकर उनकी लाशें खेतों में गाड़ दी हैं। आरोपी के बयान पर पुलिस ने दुर्ग के पाटन, उतई और शिवनाथ नदी किनारे जेसीबी की मदद से गड्ढे खुदवाए लेकिन कोई शव नहीं मिला, तीन हत्याएं ही अभी तक साबित हो पाई है । हत्या का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ आरोपी सुखवंत, दुर्ग का निवासी, पेशे से कंप्यूटर और फोटो-कॉपी की दुकान चलाता था। उसने अभनपुर के नरेंद्र साहू को तंत्र-मंत्र और पैसे की बारिश का झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जब नरेंद्र ने ठगी का विरोध किया, तो सुखवंत ने उसे गंगाजल में साइनाइड मिलाकर मार डाला। रायपुर के राखी थाना क्षेत्र में भी उसने हंसराम साहू को इसी तरह से मारा। धमतरी में अपने दोस्त वीरेंद्र देवांगन की हत्या के बाद वह पुलिस के रडार पर आया। क्राइम शो से मिला आइडिया आरोपी ने ऑनलाइन साइनाइड मंगवाया था। उसने टीवी पर क्राइम शो देखकर यह सीखा कि साइनाइड से मौत हार्ट अटैक जैसी लगती है और इसका शुरुआती पोस्टमॉर्टम में पता नहीं चलता। पुलिस की कार्रवाई धमतरी पुलिस ने कॉल डिटेल्स और साइबर जांच के जरिए आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लिया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान रायपुर के राखी और अभनपुर क्षेत्रों में की गई हत्याओं को कबूल किया। परिजनों की मांग अभनपुर में मारे गए नरेंद्र साहू की पत्नी ने कहा कि उनके परिवार की आय का स्रोत छिन गया है। उन्होंने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। पुलिस की अगली रणनीति धमतरी पुलिस अब अन्य स्थानों पर आरोपी के बताए अनुसार शवों की तलाश कर रही है। पुलिस ने इस केस में कई ठोस सबूत जुटाए हैं और आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। यह मामला एक बार फिर पुलिस और समाज के लिए सबक बन गया है कि साइबर क्राइम और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कितनी खतरनाक साजिशों के लिए किया जा सकता है। Post Views: 487 Please Share With Your Friends Also Post navigation ग्राम डाडकेसरा में लोनर हाथी का आतंक, ग्रामीण दहशत में, फसल को पहुंचाया नुकसान, फॉरेस्ट विभाग की सुस्ती पर ग्रामीण नाराज़ अर्धवार्षिक परीक्षा उपरांत फुलहुही हाई स्कूल में पालक-अभिभावक मेगा बैठक सम्पन्न