नई दिल्ली : आइटीआइ और पालिटेक्निक पास छात्रों को सीधे निजी कंपनियों से जोड़ने के लिए सरकार लगातार कंपनियों के साथ अनुबंध कर रही है। मिशन रोजगार योजना के अंतर्गत अब तक 5.66 लाख युवाओं को नौकरियां मिल चुकी हैं। राज्य भर में 2800 प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से युवाओं को आधुनिक और रोजगारोन्मुखी कौशल प्रदान किया जा रहा है। इसके चलते नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर और वाराणसी जैसे शहरों में आइटी, इलेक्ट्रानिक्स, आटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और कृषि आधारित उद्योगों के विस्तार से रोजगार की संभावनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। रोजगार मेले में आई ये कंपनियां ट्रेनिंग काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट आफिसर एम. ए. खां ने बताया कि 15 अप्रैल को लखनऊ के राजकीय आइटीआइ अलीगंज में आयोजित रोजगार मेले में कांटिनेंटल आटोमोटिव, एंग्लो इंडिया, अडानी विंड, पेटीएम और एजस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस जैसी कंपनियों ने हिस्सा लिया था। यहां कुल 22 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। जिन्हें 13 से लेकर 21 हजार रुपये मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। 73 युवाओं को मिला रोजगार इससे पहले 22 मार्च को आयोजित मिशन रोजगार योजना के तहत 73 युवाओं को रोजगार मिला था। वहीं, राजकीय पालिटेक्निक में 95 अभ्यर्थियों को जाब आफर किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 35 वर्ष तक के युवाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्ष 2017-18 से मार्च 2025 तक 14.13 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके तहत 24 औद्योगिक प्रतिष्ठानों और आठ प्लेसमेंट एजेंसियों से अनुबंध किया गया है। सरकार ने आइटीआइ और पालिटेक्निक संस्थानों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है। जिससे विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों की जानकारी और उद्योगों की मांग के अनुरूप कौशल मिल सके। नवीन औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रमों के चलते राज्य में निरंतर नई कंपनियां निवेश कर रही हैं। इससे न सिर्फ युवाओं को नौकरी मिल रही है, बल्कि प्रदेश का औद्योगिक विकास भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। Post Views: 205 Please Share With Your Friends Also Post navigation Job News : असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर पदों पर बंपर भर्ती, 317 पदों पर नियुक्ति, 2 मई तक करें आवेदन Indian Air Force Agniveer Recruitment : इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर म्यूजिशियन भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025