खुशखबरी ! अब जीरो बैलेंस पर भी खाता धारकों से नहीं लिया जाएगा कोई चार्ज, जानिए नया नियम! No Penalty For Low Balance : खाताधारकों के लिए राहत भरी एक बड़ी खबर आई है। केनरा बैंक ने सेविंग्स अकाउंट रखने वाले ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है। अब बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर भी किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। यह नियम 1 जून 2025 से लागू कर दिया गया है। सेविंग्स, एनआरआई और सैलरी खाता भी शामिल केनरा बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, यह नियम सभी सेविंग्स अकाउंट, एनआरआई सेविंग्स अकाउंट और सैलरी अकाउंट पर लागू होगा। इसके पहले यदि कोई ग्राहक अपने खाते में हर महीने न्यूनतम निर्धारित राशि मेंटेन नहीं करता था तो उसे शुल्क देना पड़ता था। अब यह शर्त हटा ली गई है। 1 जून से लागू नया नियम वहीं, केनरा बैंक ने स्पष्ट किया है कि यह नई सुविधा 1 जून 2025 से प्रभावी माना जाएगा। इसके बाद से न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी, जिससे लाखों ग्राहकों को हर महीने लगने वाले चार्ज से छुटकारा मिलेगा। ज्यादातर ग्राहकों को मिलेगा फायदा यह फैसला खासतौर से उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है, जो मासिक रूप से अपने खातों में मिनिमम बैलेंस बनाए नहीं रख पाते। अक्सर ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों के खाताधारक इस शर्त के चलते हर महीने शुल्क का सामना करते थे। कई बैंकों के नियम अब भी अलग फिलहाल यह सुविधा सिर्फ केनरा बैंक द्वारा दी गई है। अन्य बैंकों में अभी भी न्यूनतम बैलेंस न रखने पर शुल्क वसूला जाता है। देश के अलग-अलग बैंकों में शहरी, अर्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों के लिए अलग-अलग मिनिमम बैलेंस की शर्तें लागू होती हैं। इस कारण जरूरी है कि ग्राहक समय-समय पर अपने बैंक के नियम और शर्तों की जानकारी अपडेट करते रहें। कुछ बैंक मिनिमम बैलेंस न रखने पर चेकबुक, नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं भी बंद कर सकते हैं। Post Views: 192 Please Share With Your Friends Also Post navigation Covid19 Cases in India : हाहाकार मचा रहा कोरोना..! 3700 से पार पहुंची एक्टिव केस की संख्या, 28 लोगों की मौत, जानें कहां कितने मामले COVID – 19 in India : एक दिन में 200 नए कोरोना मरीज; एक्टिव मरीजों की संख्या 4 हजार के करीब