लखनपुर / दिनेश बारी / 17/10/2024 गांव की माताओं, बहनों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिवलिंग की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा लखनपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोसंगा में गुरुवार को शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान के साथ सम्पन्न की गई। इस अवसर पर गांव की महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसमें सैकड़ों की संख्या में माताएं और बहनें शामिल हुईं। साथ ही, आसपास के क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व गांव की महिलाओं ने धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए पूरे उत्साह के साथ कलश यात्रा निकाली, जिसमें गाजे-बाजे के साथ भव्य आतिशबाज़ी का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि भईयापारा स्थित इस शिव मंदिर का निर्माण काफी समय बाद पूरा हुआ है, और इस शुभ अवसर को लेकर ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा गया। शिव मंदिर में भगवान शिव की विधिवत पूजा-अर्चना शास्त्रों के विद्वानों द्वारा की गई। इसके बाद पूरे विधि-विधान से शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस पवित्र अनुष्ठान के बाद भंडारे और प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया, जिसमें समस्त ग्रामवासियों ने भाग लिया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख जनप्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंह देव, वीरेंद्र सिंह देव, रमेश जायसवाल, प्रदीप गुप्ता, इरशाद अहमद, सरपंच केशव रामदेवरा, पूर्व सरपंच लोचन सिंह, केवल राम, शोभित राम और रामजीवन धनेश्वर सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।समारोह के समापन पर भगवान शिव की आराधना और पूजा अर्चना की गई, जिससे पूरे ग्राम में धार्मिक उत्सव का माहौल बन गया। Post Views: 264 Please Share With Your Friends Also Post navigation बिग ब्रेकिंग – पुलिस और प्रदर्शन कारियों में हुई झड़प आधा दर्जन पुलिस अधिकारी और कुछ ग्रामीण हुए घायल 20 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट का शुभारंभ