एसईसीएल की सरईपाली खदान के पास हुए कोल ट्रांसपोर्टर हत्याकांड मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कड़ा रुख अपनाया है। इस मामले में आरोपी बनाए गए पाली के मंडल अध्यक्ष रोशन सिंह ठाकुर और पाली मंडल महामंत्री विवेश कौशल को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए शनिवार रात ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार दोनों नेताओं पर कार्रवाई की और उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से बाहर कर दिया। Post Views: 278 Please Share With Your Friends Also Post navigation पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव:मैंने होठ सील लिए है वरना एजेंसी कल मेरे घर पहुच जाएगी CM साय का बेहद खास था प्रधानमंत्री को दिया ये तोहफा….