माँ कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट सिलसिला में कोयला का बंकर गिरने से हुआ हादसा अम्बिकापुर – सरगुजा जिला अंतर्गत आने वाले रघुनाथपुर चौकी के ग्राम सिलसिला स्थित माँ कुदरगढ़ी एल्युमिना प्लांट में रविवार की सुबह 11 बजे करीब एक बड़ा हादसा हुआ कोयला का बंकर गिरने से सात मजदूर उसके नीचे दब गये। घटना की सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य प्रशासन द्वारा प्रारंभ किया गया, 4 घायल मजदूरों को इलाज के लिए अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कुछ मजदूर दबे हुये थे जिन्हे बंकर से निकालकर जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया परंतु ईलाज के दौरान इन मजदूरों में से दो मजदूरों की उपचार के दौरान मौत की खबर आ रही है। वहीं एक मजदूर जो बंकर में दबा हुआ है उसे निकालने का प्रयास शासन द्वारा युद्धस्तर पर जारी किया गया और सायं साढ़े चार बजे करीब राहत और बचाव कार्य सम्पन्न हुआ है। स्थानीय लोगों और सूत्रों के हवाले से पता चला कि प्लांट प्रबंधन की लापरवाही की वजह से उक्त बड़ी घटना हुई है सुरक्षा के समुचित इंतजाम नहीं होने की बात भी इन लोगों के द्वारा बताई गई है। हादसे के बारे में काम कर रहे मजदूरों ने बताया कि 10 लोगों का शिफ्ट मौके पर काम कर रहा था तभी अचानक से कोयला का बंकर गिरा और उसके नीचे 7 मजदूर दब गये, तीन मजदूर किसी तरह भागकर अपनी जान बचाये । घटनास्थल पर बतौली लुण्ड्रा सहित जिले के पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद है, प्रशासनिक अमले में तहसीलदार एसडीएम और अन्य अधिकारी कर्मचारी घटनास्थल पर मुस्तैद है। अधिकतर मजदूर छत्तीसगढ़ से बाहर प्रदेश के बताये जा रहे हैं। Post Views: 494 Please Share With Your Friends Also Post navigation संदीप लकड़ा हत्याकांड के फरार आरोपियों पर 10 हजार का इनाम घोषित विधायक राजेश अग्रवाल की शानदार पहल “गौ रक्षा और सड़क सुरक्षा अभियान” शुरू, मवेशियों को पहनाया जा रहा रेट्रो रिफलेटिव पट्टा