Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर में एक महिला के साथ पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने बुलाकर गैंगरेप को अंजाम दिया गया है. अब महिला ने सिंधीकैंप थाने में गैंगरेप का मामला दर्ज कराया है. उसने आरोप लगाया कि उसे कांग्रेस के पार्षद का टिकट दिलाने के बहाने होटल में बुलाया गया था. इस दौरान उससे कांग्रेस के एक विधायक से बात भी कराई गई थी. बाद में महिला को खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर होटल में तीन लोगों ने गैंगरेप किया. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी है महिला जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय महिला कांग्रेस पार्टी से काफी लंबे समय से जुड़ी हुई है. कुछ समय पहले उसकी बबलू नाम के शख्स से मुलाकात हुई. एफआईआर के मुताबिक, महिला ने आरोप लगाया कि बातचीत के दौरान बबलू ने कांग्रेस पार्टी में अच्छी पकड़ होने की बात कही और कांग्रेस पार्टी से पार्षद पद के टिकट के लिए बात कराने के बहाने एक होटल में बुलाया. कांग्रेस विधायक से फोन पर कराई बात जब महिला स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पहुंची तो वहां पर पहले से ही बबलू के दो परिचित मुन्ना और वसीम मौजूद थे. महिला का आरोप है कि होटल में उससे कांग्रेस के एक विधायक से बात करवाई गई और कुछ देर में वापस फोन करने को कहकर उसे होटल में ही रोक लिया गया. इसके बाद उसे खाने में नशीला पदार्थ दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. फिर बबलू और उसके दो साथी वसीम और मुन्ना ने बारी-बारी से गैंगरेप किया. जब महिला होश में आई और विरोध किया तो आरोपियों ने उसे धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर लिया है. Post Views: 235 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG Crime : चरित्र शंका के चलते चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला, बाहर निकल आईं आंतें, मौत CG : कालेज छात्रा से गैंगरेप रेप, चाचा के दोस्त ने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम, पीड़िता की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने लिया एक्शन