दिनेश बारी लखनपुर लखनपुर नगर पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला, 15 वार्डों में 32 उम्मीदवार मैदान में लखनपुर। नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत लखनपुर नगर पंचायत में नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 को दोपहर 3 बजे तक कांग्रेस प्रत्याशी सहित तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 में कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता साहू और निर्दलीय प्रत्याशी विवेक यादव ने नामांकन वापस लिया। वहीं, वार्ड क्रमांक 4 से निर्दलीय प्रत्याशी शैलेंद्र साहू और वार्ड क्रमांक 7 से निर्दलीय प्रत्याशी आसमा बेगम ने भी अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली। इस चुनाव में लखनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा। भाजपा से श्रीमती सावित्री साहू, कांग्रेस से सीखा जायसवाल, और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं भाजपा नेता की बहू श्रीमती अनिशा गुप्ता चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा, लखनपुर नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुल 32 प्रत्याशी इस बार चुनाव लड़ रहे हैं, जिससे मुकाबला काफी रोचक हो गया है। Post Views: 1,279 Please Share With Your Friends Also Post navigation फर्जी पुलिस बनकर लूट करने वाले गिरोह से सतर्क रहें – कोरबा पुलिस गर्भवती युवती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार – सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्रवाई