News Desk Ambikapur

झिरमिट्टी, उदयपुर | जयपुर में आयोजित संयुक्त भारतीय खेल फेडरेशन की 11वीं राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झिरमिट्टी की तीन छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीते।

दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों से आकर KGBV झिरमिट्टी में अध्ययनरत छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अंडर-19 बालिका वर्ग में चांदनी ने सिल्वर मेडल, अंडर-17 में प्रियंका सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, और अंडर-14 में स्तुति सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

छात्राओं की इस उपलब्धि पर समग्र शिक्षा के पदाधिकारी डी.एम.सी. श्री रविशंकर तिवारी एवं उनकी टीम, श्री राहुल सोनकर, विद्यालय की संस्था प्रमुख अधीक्षिका श्रीमती प्रमिला सरोजिनी लकड़ा, केजीबीवी की समस्त शिक्षिकाओं एवं विद्यार्थियों ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Please Share With Your Friends Also

By Chhattisgarh Kranti

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!