क्रांती कुमार रावत / अम्बिकापुर / उदयपुर बच्चों की सुविधाओं के लिए शुरू हुए प्रयास, तीन बच्चों को निःशुल्क इलाज के लिए रायपुर भेजा जाएगागीत-संगीत प्रतिभा को प्रोत्साहन: बच्चों को भेंट किया हारमोनियम, गणतंत्र दिवस पर विशेष प्रस्तुति के निर्देश कलेक्टर श्री विलास भोसकर की संवेदनशील पहल पर सोमवार को बतौली स्थित नेत्रहीन बच्चों के आवासीय विद्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आधार और आयुष्मान कार्ड पंजीकरण के साथ-साथ चिकित्सा शिविर का भी आयोजन हुआ। दिव्यांग बच्चों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया। अपने जन्मदिन के अवसर पर कलेक्टर श्री भोसकर सपत्नीक बच्चों से मिलने पहुंचे। बच्चों ने सुरीले स्वागत गीतों के साथ उनका अभिनंदन किया। इस दौरान एसपी श्री योगेश पटेल, एसडीएम बतौली श्री रवि राही, समाज कल्याण विभाग की प्रभारी अधिकारी डॉ. स्वेच्छा सिंह, और अन्य जिला व खंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर में तीन बच्चों को चिन्हांकित कर निःशुल्क इलाज की व्यवस्था शिविर में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें दो बच्चों को आंखों की ऊपरी पलक के सही ढंग से न खुल पाने की समस्या और एक बच्चे को हृदय संबंधी बीमारी का पता चला। कलेक्टर ने इन बच्चों को निःशुल्क इलाज के लिए एम्स और रायपुर भेजने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को बच्चों के इलाज को प्राथमिकता से पूरा करने के लिए कहा। जिन बच्चों के पास आधार और आयुष्मान कार्ड नहीं थे, उनके कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शिविर में शुरू की गई। हारमोनियम भेंट कर किया प्रोत्साहित, गणतंत्र दिवस पर बच्चों की प्रस्तुति के निर्देश कलेक्टर श्री भोसकर ने बच्चों की गीत-संगीत प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें हारमोनियम भेंट किया। छात्र सुकलु और छात्राओं संध्या व चंदा ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में इन बच्चों की विशेष प्रस्तुति सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर भोजन किया, सुविधाओं को लेकर निर्देश कलेक्टर ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर बातचीत की और उनके साथ भोजन किया। उन्होंने बच्चों की शैक्षणिक और आवासीय सुविधाओं की जानकारी ली और इसे और बेहतर बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री भोसकर ने हाल ही में विद्यालय और छात्रावास का निरीक्षण कर बच्चों के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की योजना बनाई थी। उसी के तहत यह विशेष शिविर आयोजित किया गया। बच्चों और अधिकारियों के बीच यह पहल नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करती है। Post Views: 278 Please Share With Your Friends Also Post navigation पत्रकार मुकेश की हत्या: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन हसदेव क्रिएटर्स हब से युवाओं को मिलेगा ग्लोबल मंच: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय