अंबिकापुर/लखनपुर : दारिमा थाना क्षेत्र के लखनपुर विकासखंड के ग्राम सलका कर्मी टिकरा में जमीन विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला के साथ गाड़ी गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने दरिमा थाने में शिकायत दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक की हो पिहो बाई पति अंबिका प्रसाद उम्र 60 वर्ष ग्राम सलका कर्मी टिकरा 9 में की शाम लगभग 6:00 बजे पीड़िता की जमीन पर पड़ोसी दिलाराम आत्मज मांझी राम उम्र 70 वर्ष के द्वारा लोहे का छड़ लगाकर अवैध कब्जा किया जा रहा था। बैल के द्वारा लगाए गए छड़ को गिरा दिया गया पड़ोसी दिलाराम पिता माझीलाल ने पड़ोसी बुजुर्ग महिला पिहो बाई को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा पीड़िता बुजुर्ग महिला डरी सहमी है दारिमा थाने पहुंचे रिपोर्ट दर्ज कराने पीड़िता ने आवेदन दिया है। दारिमा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। Post Views: 211 Please Share With Your Friends Also Post navigation पीएम श्री सेजेस लखनपुर विद्यालय में समर कैंप का समापन टेलीग्राम पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक गंवाए 1117778 रुपए रिपोर्ट दर्ज