बिलासपुर। बिलासपुर में ऑनलाइन ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहां साइबर अपराधियों ने एक युवती को व्हाट्सएप और टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर पार्ट-टाइम वर्क का झांसा दिया और 1 लाख 85 हजार रुपये की ठगी कर ली। युवती को ब्रांड प्रमोशन के बदले रोजाना पेमेंट देने का लालच दिया गया, लेकिन जब रकम बढ़ती गई और पैसे वापस नहीं मिले, तब जाकर उसे ठगी का एहसास हुआ। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है, जहां लिशा उरांव नाम की युवती को सोशल मीडिया पर पार्ट-टाइम वर्क का झांसा देकर ठगी का शिकार बनाया गया। पहले व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, फिर टेलीग्राम पर टास्क दिए गए। शुरुआत में 5000 रुपये निवेश कर 6500 रुपये का लाभ देने की बात कही गई, लेकिन धीरे-धीरे उनसे 1.85 लाख रुपये १० अलग-अलग खातों में ट्रांसफर करवा लिए गए। जब युवती ने अपनी रकम वापस मांगी, तो हर बार नए भुगतान की मांग की जाती रही। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 66D-LCG और 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। Post Views: 164 Please Share With Your Friends Also Post navigation 10th बोर्ड एग्जाम में नकल करते पकड़ाए 18 परीक्षार्थी, 12 एक ही परीक्षा केंद्र से.. युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल से पत्नी के मायके में रहने से था परेशान..