मितानिनों को किया गया सम्मानित लखनपुर/दिनेश बारीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस मार्को के निर्देशानुसार और खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओपी प्रसाद के मार्गदर्शन में लखनपुर विकासखंड के बिनकरा उप स्वास्थ्य केंद्र में 16 दिसंबर, सोमवार को मितानिन सम्मेलन और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि रवि अग्रवाल और भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया। इस दौरान लखनपुर विकासखंड की मितानिन प्रशिक्षिकाओं और ब्लॉक कोऑर्डिनेटरों को शाल, श्रीफल, डायरी और पेन भेंट कर सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। इस कार्यक्रम में बीएमओ डॉ. ओपी प्रसाद, बीपीएम साधना लकड़ा और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे। सम्मेलन का उद्देश्य:मितानिनों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रोत्साहन करते हुए, स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने की इस पहल ने स्वास्थ्य और जागरूकता को बढ़ावा दिया। Post Views: 193 Please Share With Your Friends Also Post navigation कड़ाके की सर्दी में विधायक राजेश अग्रवाल ने 300 जरूरतमंदों को बांटे कंबल 20 वर्षों से सेवा भाव के साथ जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे मदद जिला बदर के आरोपी के विरूद्ध जारी 3 स्थाई वारंट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में किया पेश