उदयपुर, 06 अप्रैल 2025 : उदयपुर में शनिवार को अष्टमी तिथि के अवसर पर युवा मित्र मंडली द्वारा एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। रैली और आकर्षक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। यह यात्रा उदयपुर के शिव मंदिर से शुरू हुई और सेंट्रल बैंक चौक, स्टेट बैंक चौक सहित पूरे शहर में निकली। इन प्रमुख हस्तियों की भागीदारी शोभायात्रा में अम्बिकापुर से भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंहदेव, राज्य युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। उनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। मुख्य आकर्षण शोभायात्रा के मुख्य आकर्षणों में गंगा आरती, राम-जानकी झांकी, राधा-कृष्ण झांकी और हनुमान जी की झांकी शामिल रहीं। इन झांकियों ने धार्मिक और सांस्कृतिक भावनाओं को जीवंत कर दिया। सम्मान समारोह और सराहना कार्यक्रम के समापन पर युवा मित्र मंडली द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया। उपस्थित अतिथियों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह आयोजन दोपहर 2 बजे से शुरू होकर रात 10 बजे तक चला। पुलिस व्यवस्था और आयोजन की सफलता आयोजन के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। युवा मित्र मंडली के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी-जान से प्रयास किए। इस भव्य शोभायात्रा ने उदयपुर में धार्मिक उत्साह और सामुदायिक एकता का शानदार प्रदर्शन किया। Post Views: 224 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : कुदरगढ़ से लौटते वक्त, कार और बाइक की जोरदार टक्कर में पिता की मौके पर मौत, बेटी गंभीर रायपुर प्रवास के दौरान उदयपुर थाना परिसर में स्थित शिवधाम मंदिर मे कौशल्या साय ने टेका मत्था की पूजा-अर्चना