उदयपुर-चकेरी मार्ग पर वन विभाग की सतर्कता से लकड़ी तस्करी नाकाम

रात्रि 3:00 बजे मोटरसाइकिल छोड़कर भागे तस्कर, 0.055 घन मीटर साल की लकड़ी जब्त

उदयपुर, 29 सितंबर 2024: आज रात उदयपुर से चकेरी मार्ग पर वन विभाग की सतर्कता से एक बड़ी तस्करी की घटना को नाकाम कर दिया गया। रात्रि 3:00 बजे, वन विभाग की गाड़ी देखकर एक मोटरसाइकिल (सीडी डीलक्स CG 12 AD 0841) में चार नग साल का चिरान लोडकर आ रहे तस्कर बेलढाब से पहले मोड़ पर गाड़ी छोड़कर भाग गए। वन विभाग ने कुल 0.055 घन मीटर लकड़ी जब्त की।

इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्राधिकारी कमलेश राय, परिक्षेत्र सहायक अशोक प्रताप सिंह, अमरनाथ राजवाड़े, वनरक्षक शहिशकपूर और अन्य वनरक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वन विभाग की इस तत्परता से तस्करी पर लगाम लगाने में सफलता मिली है।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!