सरगुजा/लखनपुर दिनेश बारी : सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत ईरगवा में शासकीय भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा शासकीय भूमि को अपनी भूमि बताकर पानी टंकी निर्माण कार्य को लेकर रोका जा रहा था। जिससे निर्माण कार्य को लेकर बीते एक वर्ष से यह समस्या बनी हुई थी। जनपद सदस्य और सरपंच के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण आज दोपहर लगभग 12:30 बजे तहसील कार्यालय लखनपुर पहुंचे और एसडीएम बंस सिंह नेताम को ज्ञापन सौंप जल्द से जल्द जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य कराया जाने की मांग की जाने लगी। एसडीएम वन सिंह नेताम ने हल्का पटवारी और उक्त ग्रामीण व्यक्ति को बुलाकर पूछताछ किया गया। जिसके बाद शासकीय भूमि पर जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य को पूर्ण कराने आश्वासन ग्रामीणों को दिया गया है। जनपद सदस्य दिल भरोस मरावी, ग्राम सरपंच चंद्र मनी,पूर्व सरपंच प्रह्लाद सिंह, सहित बड़ी संख्या में महिला पुरुष मौजूद है। Post Views: 222 Please Share With Your Friends Also Post navigation पहलगाम में आतंकी हमले में पर्यटकों की मौत के बाद तहसील कार्यालय लखनपुर में SDM तहसीरदार सहित अधिवक्ता संघ ने 2 मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त की 2012 बैच के तेज तर्रार एसएसपी राजेश अग्रवाल ने संभाली सरगुजा जिले की कमान