आंगनबाड़ी में खेल रही बच्ची के सिर पर गिरा लोहे का पाइप, लापरवाही ने छीन ली मासूम की जिंदगी

आंगनबाड़ी में खेल रही बच्ची के सिर पर गिरा लोहे का पाइप, लापरवाही ने छीन ली मासूम की जिंदगी

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में आंगनबाड़ी में खेलने के दौरान 3 साल की मासूम बच्ची मुस्कान महिलांग की लोहे का पाइप गिरने से मौत हो गई। यह घटना 14 अगस्त की है, लेकिन पुलिस ने इसे करीब एक सप्ताह तक दबाए रखा। आम आदमी पार्टी के विरोध और शिकायत के बाद अब जाकर पुलिस ने आरोपी डीजे संचालक रोहित देवांगन के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मुस्कान तालापारा की रहने वाली थी और रोज की तरह 14 अगस्त की सुबह आंगनबाड़ी गई थी। खेलते समय परिसर में रखे लोहे का पाइप अचानक उसके सिर पर गिर गया। गंभीर रूप से घायल बच्ची को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और वकील प्रियंका शुक्ला ने जब इस मामले की जानकारी पुलिस से मांगी तो शुरुआत में अधिकारियों ने घटना से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में पोस्टमॉर्टम की पुष्टि हुई। एक सप्ताह तक कार्रवाई न होने पर उन्होंने परिजनों के साथ विरोध दर्ज कराया और शिकायत की।

जांच में सामने आया कि आंगनबाड़ी जिस प्राइमरी स्कूल परिसर में संचालित होती है, वहीं डीजे संचालक रोहित देवांगन ने अपने डीजे का सामान और लोहे के पाइप रख दिए थे। आरोपी स्कूल के चौकीदार का पोता है और चौकीदार स्कूल परिसर के एक कमरे में रहता है। रोहित ने पाइप दीवार के सहारे टिकाकर रखे थे, जिनमें से एक गिरकर मासूम पर जा गिरा।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!