सूरजपुर। पप्पू जायसवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले में अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 4 दिसंबर 2024 को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम तिवरागुड़ी चोरकीपानी स्थित प्रियांशु गुप्ता के ईंट भट्ठे में अवैध रूप से चोरी किया गया कोयला खपाया जा रहा है। एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह पुजारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान प्रियांशु गुप्ता (उम्र 22 वर्ष, ग्राम तिवरागुड़ी) और शरद रात्रे (उम्र 40 वर्ष, ग्राम टेहुलाडीह, थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर) के कब्जे से 2 टन अवैध कोयला बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹14,700 है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने कहा है कि अवैध कारोबार पर कार्रवाई जारी रहेगी और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। Post Views: 310 Please Share With Your Friends Also Post navigation खम्हरिया में हमले के बाद भालू ने नुनेरा में महिला को बनाया अपना शिकार, उपचार जारी पत्नी ने पुत्री के साथ पति के स्कूल के सामने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी