अंबिकापुर, 20 फरवरी 2025 – सरगुजा पुलिस ने नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 149 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 200 नग नशीले इंजेक्शन (कुल अनुमानित कीमत ₹2,49,000) जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई थाना कोतवाली पुलिस को 20 फरवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन लोग मौलवी बांध तालाब मेड़ के पास भारी मात्रा में अवैध कफ सिरप और नशीले इंजेक्शन लेकर ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी पकड़े गए आरोपियों की पहचान इस प्रकार है: अनिल गुप्ता (33 वर्ष) – निवासी मायापुर, चांदनी चौक, थाना कोतवाली, अंबिकापुर। चंदन सोनी (30 वर्ष) – निवासी महादेवगली, बौरीपारा, थाना कोतवाली। अजीत सिंह (42 वर्ष) – निवासी मायापुर, चांदनी चौक, थाना कोतवाली, अंबिकापुर। पुलिस ने जब उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो 149 नग प्रतिबंधित कफ सिरप और 200 नग नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे ये मादक पदार्थ उत्तर प्रदेश से लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने की योजना बना रहे थे। एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 112/25 के तहत धारा 21(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। सख्ती से जारी रहेगा अभियान सरगुजा पुलिस अवैध नशीले पदार्थों की खरीद-बिक्री में शामिल अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पूरे जिले में ऐसे अपराधों पर सख्त कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस टीम की भूमिका इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सहायक उप निरीक्षक अरुण दुबे, प्रधान आरक्षक सदरक लकड़ा, सियाराम मरावी, सूरज राय, आरक्षक विवेक कुमार राय, मंटू गुप्ता, संजय तिवारी, नरेंद्र सिंह की अहम भूमिका रही। — सरगुजा क्रांति न्यूज Post Views: 397 Please Share With Your Friends Also Post navigation जनपद पंचायत उदयपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे घोषित, नव निर्वाचित सरपंचों की सूची जारी गोंडवाना समर्थित नव-निर्वाचित जनपद सदस्य को गायब करने का लगा आरोप