अब महंगी बिजली नहीं …. 125 यूनिट तक फ्री बिजली, डबल इंजन की सरकार ने कर दिया ऐलान, अगले महीने से ही मिलेगा जनता को लाभ पटना : विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर डबल इंजन की सरकार ने सौगातों का पिटारा खोलने का सिलसिला शुरू कर दिया है। जी हां बिजली बिल में महंगाई की मार झेल रही जनता को सरकार ने रक्षाबंधन की सौगात देते हुए 125 यूनिट तक फ्री बिजली देने का ऐलान किया है। इस संबंध में खुद सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके जानकारी दी है। सरकार की ओर से दी जाने वाली ये छूट 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया जाएगा। बता दें कि सरकार के इस फैसले से निचले तबके के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट करके लिखा कि ”हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह भी तय किया है कि अगले तीन वर्षों में इन सभी घरेलू उपभोक्ताओं से सहमति लेकर उनके घर की छतों पर अथवा नजदीकी सार्वजनिक स्थल पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाकर लाभ दिया जाएगा। ”उन्होंने आगे लिखा कि ”कुटीर ज्योति योजना के तहत जो अत्यंत निर्धन परिवार होंगे उनके लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने हेतु पूरा खर्च राज्य सरकार करेगी तथा शेष के लिए भी सरकार उचित सहयोग करेगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी।” वहीं, कुटीर ज्योति योजना के तहत जो बहुत गरीब परिवार होंगे उनके लिए सोलर पैनल लगाने का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। इसके साथ ही बाकी लोगों को भी सोलर पैनल लगाने के लिए सरकारी मदद दी जाएगी। इससे घरेलू उपभोक्ताओं को अब बिजली का 125 यूनिट तक कोई खर्च नहीं लगेगा, साथ ही साथ राज्य में अगले तीन वर्षों में एक अनुमान के अनुसार 10 हजार मेगावाट तक सौर ऊर्जा उपलब्ध हो जाएगी। हमलोग शुरू से ही सस्ती दरों पर सभी को बिजली उपलब्ध करा रहे हैं। अब हमने तय कर दिया है कि 1 अगस्त, 2025 से यानी जुलाई माह के बिल से ही राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली का कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। इससे राज्य के कुल 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को लाभ होगा। हमने यह…— Nitish Kumar (@NitishKumar) July 17, 2025 Post Views: 173 Please Share With Your Friends Also Post navigation Crime News : पैरोल पर आए कैदी पर दिनदहाड़े गोलीबारी, पुलिस जांच में जुटी… Gang Rape in Ambulance : शर्मनाक! बेहोशी की हालत में चलती एंबुलेंस में गैंगरेप, होमगार्ड भर्ती के दौरान बेहोश हुई थी युवती