रिपोर्टर, क्रांति कुमार रावत अज्ञात कारणों से दो नाबालिग सहेलियों की मौत, गांव में पसरा मातम सरगुजा। जिले के चौकी केदमा अंतर्गत ग्राम लालपुर में मंगलवार की रात दो नाबालिग युवतियों की रहस्यमयी परिस्थिति में मौत हो गई। दोनों सहेलियों की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बड़ेगांव चौकी केदमा निवासी चार युवतियाँ — सुबासो, अंजनी, निर्मला और ललिता — तथा एक युवक बीर सिंह, बीते एक सप्ताह से गर्मी के सीजन में धान कटाई के लिए पास के गांव लालपुर में कार्य कर रहे थे। मंगलवार को देर शाम सभी ने काम समाप्त कर रात 9 बजे खाना खाया और खाट पर सो गए। रात करीब एक बजे सुबासो की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे उल्टियां होने लगीं। उसने अन्य सहेलियों को भी जगाया। तभी निर्मला ने भी चक्कर आने की शिकायत की। परिजनों ने तुरंत दोनों को केदमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर बनी रही, जिससे उन्हें सुबह करीब 6 बजे सीएचसी उदयपुर रेफर किया गया। सीएचसी में कुछ ही देर बाद सुबासो पिता मिल साय (उम्र 14 वर्ष, जाति मझवार) की मौत हो गई। वहीं निर्मला पिता चंखारी मझवार (उम्र 13 वर्ष) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। दोनों सहेलियों की असामयिक मौत से गांव में शोक की लहर है। प्रथम दृष्टया मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। पुलिस व स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल उदयपुर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है। Post Views: 965 Please Share With Your Friends Also Post navigation नदी में पुल नहीं होने तथा खस्ताहाल सड़क से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी रेण नदी किनारे खेत की जुताई कर रहा ट्रैक्टर गड्ढे में गिरा, चालक बाल-बाल बचा