अचानक सरकारी इंजीनियर की खिड़की से होने लगी नोटों की बारिश, विजिलेंस टीम को देखते ही दनादन फेंकने लगा 500 – 500 की गड्डियां, 2.1 करोड़ नकद बरामद भुवनेश्वर : ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के एक अपार्टमेंट में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक चीफ इंजीनियर के घर की खिड़की से नोटों की बारिश होने लगी। असल में सतर्कता विभाग ने ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ मुख्य अभियंता बैकुंठ नाथ सारंगी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में छापेमारी के दौरान 2.1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। इस दौरान सारंगी ने डर के मारे अपने भुवनेश्वर फ्लैट की खिड़की से नोटों के बंडल बाहर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को भुवनेश्वर, कटक, पुरी और बालासोर में फैले सारंगी से जुड़े सात ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। इस ऑपरेशन में 50 से अधिक अधिकारियों की सात टीमें शामिल थीं, जिनमें 8 डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (डीएसपी), 12 इंस्पेक्टर और 6 असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) शामिल थे। छापेमारी अंगुल के विशेष सतर्कता जज द्वारा जारी सर्च वारंट के आधार पर की गई। सूत्रों के अनुसार, सारंगी की घोषित आय और उनकी वास्तविक संपत्ति में भारी अंतर पाया गया, जिसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। खिड़की से नोट की बारिश होते देखे सन्न रह गए लोग बताया जा रहा है कि जैसे ही सतर्कता विभाग की टीम सारंगी के भुवनेश्वर स्थित पीडीएन एक्सोटिका फ्लैट पर पहुंची, उन्होंने 500 रुपये के नोटों के बंडल खिड़की से बाहर फेंकना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नोटों के बंडल जमीन पर गिरते देख आसपास के लोग सन्न रह गए। सतर्कता अधिकारियों ने गवाहों की मौजूदगी में इन बंडलों को बरामद किया और नकदी की गिनती के लिए मशीनों का उपयोग किया गया। भुवनेश्वर फ्लैट से 1 करोड़ और अंगुल के उनके आवास से 1.1 करोड़ रुपए नकद बरामद किए गए। अब तक क्या-क्या बरामद हुआ – 2.1 रुपए करोड़ से अधिक नकदी: भुवनेश्वर और अंगुल के आवासों से बरामद। – महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और लक्जरी फर्नीचर – सोने-चांदी के आभूषण: बहुमूल्य ज्वेलरी जब्त की गई। – संपत्ति के दस्तावेज: भुवनेश्वर, पुरी (सिउला, पिपली), और अंगुल (करदागड़िया) में फ्लैट, प्लॉट और एक डबल-मंजिला मकान से जुड़े कागजात। – बैंक खाते और लॉकर: कई बैंक खातों और लॉकर की जानकारी। Post Views: 283 Please Share With Your Friends Also Post navigation Sex Racket : मोहल्ले में ही खुलेआम चल रहा था सेक्स रैकेट, लगातार आना-जाना कर रहे थे युवक-युवतियां, पुलिस ने पांच लोगों को दबोचा भारत ने विकसित किया ‘सूर्या’ VHF रडार, स्टील्थ फाइटर जेट्स भी नहीं दे पाएगा चकमा, ये घातक तिकड़ी दुश्मन को कर देगी नेस्तनाबूद