देखिए पूरी रिपोर्ट विस्तार से अंबिकापुर में अक्षत हत्याकांड मामले में पुलिस ने आरोपी संजीव मंडल के नार्को टेस्ट, ब्रेन मैपिंग और पोलीग्राफ टेस्ट का फैसला किया है। पुलिस ने कोर्ट में आवेदन लगाया, जिस पर कोर्ट ने सहमति दे दी है। आरोपी ने भी टेस्ट करने की सहमति दे दी है। पुलिस अब आरोपी से पूछे जाने वाले सवाल तय करेगी और उसे गुजरात के गांधीनगर भेजा जाएगा जहां टेस्ट किए जाएंगे। इस मामले में आरोपी की कहानी पर संदेह है, जिसमें उसने दावा किया है कि अक्षत अग्रवाल ने खुद की हत्या के लिए उसे सुपारी दी थी। अक्षत के परिजनों का कहना है कि यह कहानी गलत है और हत्याकांड में और लोग भी शामिल हो सकते हैं। Post Views: 298 Please Share With Your Friends Also Post navigation सामूहिक अनाचार के मामले में सरगुजा पुलिस की त्वरित कार्यवाही 01 बालिग आरोपी एवं 06 विधि से संघर्षरत बालक सहित कुल 07 पकड़ाए साक्षर होने का अर्थ केवल पढ़ना लिखना ही नहीं बल्कि अनुशासित रहना भी है- गोविंद सिंह