मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव की उपस्थिति में बैठक सम्पन्न दिनेश बारी / लखनपुर सरगुजा विकास प्राधिकरण की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को मायली नेचर कैंप, कुनकुरी (जशपुर) में आयोजित की गई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, और सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित सरगुजा संभाग के कई विधायक उपस्थित थे। इस दौरान अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 19 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का प्रस्ताव रखा। अंबिकापुर शहर के लिए 12 करोड़ 41 लाख का प्रस्ताव विधायक राजेश अग्रवाल ने अंबिकापुर नगर निगम के विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ 41 लाख रुपये का प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इसमें मुख्य रूप से सड़क निर्माण, नाली निर्माण, और विद्युतीकरण के कार्य शामिल हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष ध्यान अंबिकापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के अंतर्गत अस्पताल, खेल मैदान, और स्कूल भवन जैसे बुनियादी ढांचों के निर्माण के लिए भी प्रस्ताव रखा गया है। इसके अतिरिक्त लखनपुर क्षेत्र में तटबंध, पुलिया, सीसी सड़क और आहता निर्माण के लिए भी विशेष योजनाएं प्रस्तावित की गई हैं। उदयपुर ब्लॉक के लिए 7 करोड़ 30 लाख का प्रस्ताव उदयपुर ब्लॉक के लिए तटबंध, पुलिया, और सीसी सड़क निर्माण के कार्यों हेतु 7 करोड़ 30 लाख 50 हजार रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। इन योजनाओं से तीनों ब्लॉकों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं में सुधार की उम्मीद है। विकास कार्यों की कोई कमी नहीं होगी – विधायक राजेश अग्रवाल+ विधायक राजेश अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास कार्यों के लिए कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा, ताकि जनता को शीघ्र ही इनसे लाभ मिल सके। उन्होंने आगामी विकास कार्यों को भी तेजी से पूरा करने का संकल्प लिया है, जिससे क्षेत्र के नागरिकों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। Post Views: 476 Please Share With Your Friends Also Post navigation विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन के सम्बंध में ली जानकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों के सतत निरीक्षण के दिए निर्देश साइबर क्राइम है खतरनाक इससे बचने के बताए उपाय, कार्यकम का हुआ समापन