दिनेश बारी / लखनपुर ₹109 करोड़ स्वीकृति पर आभार व्यक्त, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की मांग पर विस्तार से चर लखनपुर, 12 दिसंबर 2024आज रायपुर में माननीय विधायक श्री राजेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री माननीय श्री श्याम बिहारी जयसवाल से मुलाकात की। इस बैठक में अंबिकापुर क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और सुधार पर सकारात्मक चर्चा हुई। विधायक श्री अग्रवाल ने क्षेत्र की जरूरतों को साझा करते हुए अंबिकापुर में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना की मांग प्रमुखता से उठाई। विधायक जी ने अंबिकापुर अस्पताल के लिए ₹109 करोड़ की स्वीकृति मिलने पर स्वास्थ्य मंत्री का आभार प्रकट किया। साथ ही, उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए मंत्री जी से सहयोग का आग्रह किया। इस महत्वपूर्ण बातचीत के दौरान जनहित से जुड़े अन्य विषयों पर भी विमर्श हुआ। बैठक को लेकर स्थानीय जनता में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की उम्मीद बढ़ी है। Post Views: 229 Please Share With Your Friends Also Post navigation लखनपुर के नवापारा में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, पुलिस जांच में जुटी ग्रामीणों ने पकड़ी अवैध धान की गाड़ी, रातभर में धान बना भूसा