सरगुजा : अंबिकापुर में नया बस स्टैंड के पास निजी होटल एस आर इन में व्यापारी युवक ने फांसी लगा आत्महत्या करने की खबर सेशहर में हड़कंप मच गया है। व्यापारी किस कारण से फांसी लगाया हैं इसका कारण अभी अज्ञात है। घटना के बाद से लागातार मौक़े पर परिजन व मित्र के साथ पुलिस फोरेंसिक एक्सपर्ट भी पर मौजूद हैं। जानकारी के अनुसार युवक की पहचान मनीष गुप्ता सीतापुर निवासी के रूप में बताई जा रही हैं जिसमे यह बात समाने आ रही हैं की युवक कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था और इस तरह का ख़ौफ़नाक कदम क्यों उठा लिया यह समझ से परे हैं। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारी कपड़े का कारोबार करना चाहता था युवक अंबिकापुर बस स्टेड के पास SR IN होटल के कमरा नंबर 103 में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मृतक मनीष गुप्ता अंबिकापुर कन्या परिसर क्षेत्र में निवास करना बताया जा रहा है। बता दें की गुरुवार 17 अप्रैल को दोपहर 12 बजे युवक घर से निकला था, जिसके बाद वापस घर नहीं लौटा, बताया जा रहा है कि मृतक का सीतापुर में मोबाइल दुकान भी था. फिलहाल इस मामले में FSL व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। Post Views: 242 Please Share With Your Friends Also Post navigation CG : नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार दो आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई 10-10 वर्ष कारावास और एक-एक लाख रुपये के अर्थदंड की सजा CG – बारातियों से भरी कार दुर्घटनाग्रस्त, एक बाराती की गयी जान, 5 लोगों की हालत गंभीर, तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरायी