रायपुर। छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी का बड़ा खुलासा हुआ है। विदेशी गिफ्ट और पाउंड भेजने के नाम पर भारतीय महिलाओं को शिकार बनाने वाले तीन विदेशी ठगों को राजनांदगांव पुलिस ने राजधानी दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी नाइजीरिया और दक्षिण अफ्रीका के मूल निवासी हैं और दिल्ली में रहकर फर्जी अकाउंट्स से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। राजनांदगांव की साइबर सेल और चिचोला पुलिस की संयुक्त टीम ने 5 अगस्त 2025 को जनकपुरी और उत्तम नगर, नई दिल्ली में दबिश देकर इन्हें पकड़ा। आरोपियों के पास से 25 मोबाइल, दर्जनों सिम, लैपटॉप और एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं। कैसे करते थे शातिर विदेशी ठग ठगी? आरोपी युवतियों से Snapchat जैसे सोशल प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर संपर्क करते थे। आरोपी खुद को विदेशी डॉक्टर, आर्मी अफसर या कारोबारी बताकर गिफ्ट और पाउंड भेजने का लालच देते थे। राजनांदगांव की एक युवती को Drkendrick24 और collins leo25 नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर फंसाया गया। युवती को भरोसे में लेकर आरोपियों ने कस्टम क्लियरेंस के नाम पर ₹1,23,700 की ठगी की। SP राजनांदगांव मोहित गर्ग का खुलासा एसपी मोहित गर्ग ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल SP राहुल देव शर्मा और SDOP आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम बनाई गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार की टीम ने तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की। दिल्ली पुलिस की मदद से थाना डाबरी क्षेत्र के चाणक्य पैलेस और उत्तम नगर में छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी और उनकी पहचान स्टीफन उर्फ लक्की डेडन जो (30)मूल निवासी – आइवरी कोस्ट, दक्षिण अफ्रीकावर्तमान – जनकपुरी, नई दिल्ली किंग्सले (35)मूल निवासी – अनंबरा, नाइजीरियावर्तमान – जनकपुरी, नई दिल्ली जॉर्ज चुक्चुमेका (उम्र अज्ञात)मूल निवासी – ओनित्शा, नाइजीरियावर्तमान – उत्तम नगर, नई दिल्ली बरामद सामान 🔹 2 लैपटॉप🔹 14 एंड्रॉयड मोबाइल🔹 6 की-पैड मोबाइल🔹 5 बंद मोबाइल🔹 5 एटीएम कार्ड🔹 32 सिम कार्ड Post Views: 90 Please Share With Your Friends Also Post navigation रायपुर सेंट्रल जेल में शोएब ढेबर पर तीन माह का लगा प्रतिबंध, आदेश जारी.. Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन पर कल इस शुभ मुहूर्त में बांधें राखी, जानिए पूजन विधि समेत सबकुछ…