CGMSC घोटाले को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी हमलावर हुई….जांच के दौरान सप्लाई कंपनी को पेमेंट करने का गंभीर आरोप

रायपुर छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती सरकार में हुए CGMSC घोटाले को लेकर बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी हमलावर हो गयी है। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने रिएजेंट और दवा सप्लाई घोटाले को लेकर सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें आने के बाद सरकार ने जहां दबाव में आकर इस घोटाले की जांच की घोषणा की। वहीं जांच के दौरान ही सप्लायर कंपनी को पेमेंट का भुगतान कर दिया गया। कांग्रेस ने एक बार फिर इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में हुए रिएजेंट और दवा सप्लाई में करोड़ों रूपये के घोटाले की जांच जारी है। जांच में हुए फर्जीवाड़े के बाद सप्लायर कंपनी सहित अधिकारियों पर EOW की टीम लगातार कार्रवाई कर गिरफ्तारियां कर रही है। वहीं CGMSC में हुए इस करोड़ों रूपये के घोटाले को लेकर कांग्रेस हमलावर हो गयी है। कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने मीडिया से चर्चा कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार से मिले पैसों में घोटाला किया गया है। ऐसे में इस घोटाले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए।

लेकिन सरकार इस पूरे घोटाले पर सिर्फ लीपापोती करने के लिए इस मामले की जांच EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) से करा रही है। उन्होने आरोप लगाया कि CGMSC में हुए इस घोटाले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की भूमिका भी संदिग्ध है।
डॉ. गुप्ता ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान ही सप्लाई करने वाली कंपनी को मोटी रकम का भुगतान करवा दिया गया। जिससे यह साफ होता है कि मंत्री की भी इस घोटाले में कही न कही सहभागिता रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के तीनों अंग प्रशासन, आपूर्ति और वित्त आपस में मिले हुए हैं और यही कारण है कि रिएजेंट की कृत्रिम मांग बढ़ाई गई।

Please Share With Your Friends Also

हमारी कोशिश इस वेबसाइट के माध्यम से आप तक राजनीति, खेल, मनोरंजन, जॉब, व्यापार देश विदेश इत्यादि की ताजा और नियमित खबरें आप तक पहुंच सकें। नियमित खबरों के लिए जुड़े रहिए हमारे साथ। जय जोहार ।

Leave a Comment

error: Content is protected !!