छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास और कार्यालय पर 14 घंटे तक चली सीबीआई (CBI) की छापेमारी देर रात खत्म हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ निवास के बाहर जुटी रही। छापे के बाद भूपेश बघेल ने बाहर आकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया और इस पूरी कार्रवाई को राजनीतिक साजिश करार दिया।
14 घंटे तक चली छानबीन, कार्यकर्ताओं में उत्साह
सीबीआई की टीम रविवार सुबह भूपेश बघेल के निवास और कार्यालय पहुंची थी। पूरी कार्रवाई करीब 14 घंटे तक चली। छापेमारी के दौरान उनके परिवार के सदस्य भी छत पर नजर आए। जैसे ही बघेल बाहर निकले, समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का अभिवादन किया और कुछ देर बाद घर के अंदर चले गए।
’15 दिन में दूसरी बार छापा, ये राजनीतिक प्रताड़ना‘
हालांकि कुछ देर में भूपेश बघेल फिर बाहर आये और मीडिया से बात की। उन्होंने कहा, “15 दिन पहले ईडी (ED) ने मेरे निवास पर छापा मारा था और अब सीबीआई आई है। यह विशुद्ध रूप से राजनीतिक कार्रवाई है। पूरे भारत में 50 जगहों पर छापेमारी की गई है, लेकिन असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए यह सब किया जा रहा है।” उन्होंने दावा किया कि सरकार उन्हें बदनाम और प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है।