कोरबा अफसरों की ठाठ और रौब के किस्से आपने खूब सूने और देखे होंगे। लेकिन कोरबा में बिजली विभाग की एक महिला अफसर के रौब और अपने जूनियर कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच की ये गंदी बात सुनकर आप भी हैरार हो जायेंगे। जीं हा पूरा मामला कोरबा के पाड़ीमार विद्युत वितरण केंद्र का है। जहां पदस्थ सहायक अभियंता पर उन्ही के कर्मचारियों ने फोन पर अभद्रता और गाली-गलौच देने का गंभीर आरोप लगाते हुए आडियों वायरल कर दिया है। कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में महिला अफसर का तबादला नही होने पर काम बंद करने की चेतावनी भी दी है। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस आडियों की पुष्टि एनडब्लू न्यूज नही करता है।
गौरतलब है कि उर्जाधानी के नाम से मशहूर कोरबा जिला में गर्मी की दस्तक के साथ ही विद्युत वितरण विभाग के अफसरों का माथा भी गरमाने लगा है। ताजा मामला पाड़ीमार जोन का है। जहां सहायक अभियंता के पद पर माधुरी पटेल की पदस्थापना है। पाड़ीमार जोन में लाइन इस्पेक्टर के पद पर कार्यरत चक्रधर कंवर ने अपने ही विभाग के महिला अफसर के खिलाफ अधीक्षण अभियंता से शिकायत की है। लाइन इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि 23 मार्च की दोपहर आंधी-तूफान के बाद सीएसईबी कालोनी का लाइन बाधित हो गया था। कालोनी में सिंगल फेज लाइन होने पर उसी कालोनी में रहने वाली सहायक अभियंता महिला अफसर ने उसे बाधित लाइन का सुधार कार्य कर बहाल करने की शिकातय की थी।
लाइन मैन द्वारा कालोनी के ट्रांसफार्मर का डीओं गिरे होने की आशंका पर मौके पर जाकर डीओं की जांच की गयी। इसी दौरान पास ही बिजली सुधार का काम कर रहे कर्मियों ने ट्रांसफार्मर का लाइन चेंज करने की जानकारी दी गयी। इस दौरान करीब 40 मिनट का वक्त गुजर गया। बस फिर क्या था मैडम का माथा घुम गया और उन्होने लाइन इंस्पेक्टर के मोबाइल पर काॅल कर पहले तो बिजली सुधार की जानकारी ली। जब लाइन इंस्पेक्टर ने लाइन में प्राब्लम नही मिलने की बात कही, तब मैडम भड़क गयी और उन्होने मोबाइल पर ही लाइन इंस्पेक्टर को गंदी मां-बहन की गालिया देनी शुरू कर दी। मोबाइल फोन पर पूरी बातचीत का आडियों टेप होने के बाद कर्मचारियों ने अब सहायक अभियंता महिला अफसर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
लाइन इंस्पेक्टर ने इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत अधीक्षण अभियंता से की है। साथ ही गाली-गलौच का आडियों भी विभाग के अफसर के समक्ष सुपूर्द किया है। कर्मचारियों ने पाड़ीमार जोन की सहायक अभियंता के दुर्वयवहार से परेशान होकर उनके तबादले की मांग की है। साथ ही कर्मचारियों ने ये भी कहा है कि यदि सहायक अभियंता का तबादला नही होता है, तो हम सभी कर्मचारियों का तबादला कहीं और कर दिया जाये, वरना वे ऐसे हालात में काम नही करेंगे। विद्युत वितरण विभाग के कर्मचारियों ने बकायदा सहायक अभियंता की अभद्रतापूर्ण बातचीत का आडियों भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। जिसे सुनकर अब लोग यहीं कह रहे है कि ऐसी मैडम से तो भईया भगवान ही बचाये।